Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एम डी मार्ट का विधायक बदलापुर ने फीता काटकर किया शुभ उद्धघाटन

 एम डी मार्ट का विधायक बदलापुर ने फीता काटकर किया शुभ उद्धघाटन 



थानागद्दी जौनपुर


क्षेत्र के पराऊगंज बाजार थानागद्दी रोड पर एमडी मार्ट का विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र द्वारा नारियल फोड़कर फीता काटकर उद्घाटन किया गया वहीं एमडी मार्ट के मालिक सुन्दरम दुबे ने बताया कि विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच हमारे मार्ट का शुभारंभ हुआ जहां विधायक बदलापुर के पहुंचते ही उनका जोरदार माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए भगवान श्री परशुराम के शस्त्र फरसा एवं उनका चित्र अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा.के राष्ट्रीय सचिव पं. अवध नारायण तिवारी के हाथों देते हुए उनका स्वागत किया गया दुबे जी ने बताया कि हमारे नए प्रतिष्ठान में बेकरी, बर्थडे और खाद्य सामग्री की संपूर्ण रेंज उपलब्ध होगी वहीं विधायक ने कहा कि क्षेत्र वासियों को मार्ट के खुलने से खाद्य सामग्री खरीदने में सुविधा होगी और कुछ लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा। इस मौके पर प्रतिष्ठा के मालिक सुन्दरम दुबे, पं. अवध नारायण तिवारी, अजेंनद्र कुमार दुबे प्रबंधक व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं