Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ब्लॉक वार क्विज प्रतियोगिता में जनपदीय प्रतियोगिता के लिए हुआ 5 छात्रों का चयन।

 ब्लॉक वार क्विज प्रतियोगिता में जनपदीय प्रतियोगिता के लिए हुआ 5 छात्रों का चयन।



छात्रों को मेडल देकर किया गया सम्मानित।


महराजगंज जौनपुर 


राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत कक्षा 6 से 8 तक के बच्चो में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक प्रवृत्ति का विकास करने को शनिवार को श्री जगन्नाथ ज्ञान शिक्षण संस्थान गड़ेरियहा में खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र पटेल के निर्देशन व डायट मेंटर दुर्गेश यादव के पर्यवेक्षण में ब्लॉक के 46 कंपोजिट और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से तीन तीन बच्चों की ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित हुई। प्रथम चरण में सभी बच्चों की क्विज कराते हुए चयनित पचीस बच्चों का पांच के समूह में साक्षात्कार कराया गया। जिसकी स्कोरिंग 

साक्षात्कार के बाद जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हेतु टॉप पांच छात्र नीलेश कक्षा 7 पू०मा०वि० अंगराह,आयुश यादव कक्षा 8 कम्पो० वि० सेतापुर,अंशू यादव,आशीष मौर्य,हर्ष मौर्य चयनित हुए ऐसे में बीईओ ने सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, ज्योमेट्री बॉक्स,विज्ञान पुस्तक वितरित किय। टाप फाइव टीम को जनपद स्तर की प्रतियोगिता में मॉडल बनाने हेतु विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में धनराशि भी प्रेषित की जाएगी।कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानाथ यादव,हेमंत गुप्ता,एबीआरसी राजेन्द्र यादव,एआरपी सत्य नारायण यादव,राजेश कुमार वर्मा,संदीप सिंह,केशव प्रसाद सिंह,अनुग्रह सिंह रहे।

कोई टिप्पणी नहीं