मिल्कीपुर की विसाल जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर बोला बड़ा हमला
मिल्कीपुर की विसाल जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर बोला बड़ा हमला
उन्होंने समाजवादी पार्टी को सबसे बड़ी माफिया बताते हुए अखिलेश यादव को घेरा
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 अयोध्या
जिला संवाददाता उमाशंकर तिवारी
अयोध्या।
रामनगरी अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. सपा मुखिया अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश वाले बयान को साधु – संतों का अपमान बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी माफिया है. इस दौरान उन्होंने अयोध्या के विकास की तो बात की ही, साथ ही साथ मुलायम सिंह सरकार में राम भक्तों पर गोली चलवाने की याद भी दिला दी।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आज 1005 करोड़ की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में जिस अयोध्या को राम भक्तों के खून से नहला दिया गया था, वहां आज विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने कहा अयोध्या का भव्य दीपोत्सव दो ही को खटकता है, एक पाकिस्तान और दूसरा समाजवादी पार्टी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव का एक-एक दीपक देश के कोने-कोने को प्रकाशवान करता है, इसीलिए समाजवादी पार्टी परेशानी होती है, क्योंकि वह अंधेरे में रहने के आदी हैं और शायद अंधेरा इसलिए पसंद है कि अंधेरे में लूट-डकैती जैसे अमानवीय कार्य को यह अंजाम देते हैं. योगी ने कहा जो अयोध्या बिजली और पानी को तरसती थी, उसे डबल इंजन की सरकार ने 30000 करोड़ की विकास की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में उत्तर प्रदेश जो विकास के बैरियर के रूप में जाना जाता था, वह अब ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित हो चुका है।
मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान गरीबों का भोजन लूटते थे. ज़मीन कब्ज़ा करते थे. जब इनपर कार्रवाई होगी तो सरगना तो परेशान होगा ही. उन्होंने कहा कि अयोध्या में ज़मीन का कोई घोटाला नहीं हुआ. सपा का सारा कच्चा चीटठा सामने आऐगा तो मुंह दिखाने लायक़ नहीं रहेगी. जितने अपराध में लिप्त माफिया हैं, सब इनके चाचाजान थे. माफिया के सामने नाक रागड़ने वाला आज संत को माफिया कहता है.ये लोग अराजकता फैलाते हैं, देशद्रेहियों को आश्रय देते हैं. मैं कह सकता हूं जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के दरिंदे जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ये ठीक नहीं हो सकते हैं. इनके लिए तो कानून के दायरे में लाकर शिकंजा कसना होगा। हमारी सरकार यही काम कर रही हैं
Post a Comment