"अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा" उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ईकाई का गठन किया गया
"अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा" उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ईकाई का गठन किया गया
आज "अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा" उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ईकाई का गठन किया गया l इस मौके पर 'महासभा' के ९ सदस्य सर्वश्री मिथलेश कुमार 'बल्ले' संयोजक, राजेश कुमार गुप्ता संरक्षक, डॉ० अश्वनी गुप्ता(अध्यक्ष) श्री प्रवीण कुमार गुप्ता महामंत्री ,श्री राजीव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री और सक्रिय सदस्य श्री अजय कुमार गुप्ता 'सोनू' तथा मनोज कुमार गुप्ता 'मुन्ना' मौजूद रहे l बैठक में लखनऊ से भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे l कार्यकारिणी में संरक्षक मंडल में सर्व श्री सुनील कुमार गुप्ता, सीताराम गुप्ता, दिवाकर गुप्ता तथा सतीश गुप्ता को रखा गया l अध्यक्ष - श्री प्रभात कुमार गुप्ता, महामंत्री - अनुज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष - अरविन्द कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष - आलोक गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री - रवि गुप्ता, अतुल गुप्ता, मीडिया प्रभारी - अनूप कुमार गुप्ता l अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अश्वनी गुप्ता ने बताया कि आज राजधानी लखनऊ में महासभा की इकाई का गठन करके उन्हें बहुत ख़ुशी मिली और समाज के लिए और अधिक कार्य करने का हौसला जाग्रत हुआ है l इस मौके पर महामंत्री श्री प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि इन १० इकाइयों के अतिरिक्त उनका प्लान इसी वर्ष कम से कम ५ इकाइयों का और गठन करने का है l लखनऊ इकाई की पूरी टीम ने 'महासभा' को आश्वस्त किया कि उनको जो भी जिम्मेदारी सौपी जाएगी उसका निर्वहन वह करेंगे l "कवन सो काज कठिन जग माहीं l जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं ll" जय सियाराम
Post a Comment