बाराबंकी मे जारी की गई एडवाजरी पड़ेगा देना जुर्माना
बाराबंकी मे जारी की गई एडवाजरी पड़ेगा देना जुर्माना
अगर आप अपने घर के सामने रोड पर या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर रात में गाड़ी खड़ी करते हैं तो आपकी नींद हराम होने वाली है, उत्तर प्रदेश सरकार का नगर विकास विभाग सड़कों पर रातभर गाड़ी खड़ी करने पर शुल्क लेने की तैयारी कर रहा है।
AK शर्मा के विभाग की योजना के मुताबिक, नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्थानों पर यदि कोई रात में गाड़ी खड़ी करता है तो उससे पार्किंग शुल्क लिया जाएगा. यह शुल्क प्रति रात ₹100, हफ्ते भर के लिए ₹300, महीने भर के लिए 1000 होगा अगर साल भर पार्क की तो 10000 रुपये शुल्क भरना होगा, अभी इसकी कार्ययोजन बनाई जा रही है विभाग ने आपत्तियां और सुझाव मांगे है।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
Post a Comment