Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

तालाब में नहाने गये युवक की डूबने से मौत, साथ गए दोस्तों ने दी परिजनों को सूचना

तालाब में नहाने गये युवक की डूबने से मौत, साथ गए दोस्तों ने दी परिजनों को सूचना



छः घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद किया शव


अदिति न्यूज/श्री न्यूज 24अयोध्या


ब्यूरो चीफ अयोध्या दलबहादुर पांडेय


अयोध्या जनपद के अकमा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है । यहां 20 साल के युवक की नहाते समय डूबने से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि दुर्गेश चौहान अपने तीन दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था । लेकिन नहाते समय वह डूब गया । उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे । पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 6 घंटे के प्रयास के बाद शव को बरामद किया । पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।


मिली जानकारी के अनुसार कुमारगंज थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाला 20 वर्षीय दुर्गेश चौहान अपने दोस्तों लवकुश, दिनेश गोस्वामी और रवि चौहान के साथ गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर बेतवा नाले के पास पीएनसी कंपनी द्वारा खोदे गए तालाब में नहाने गया था । नहाते समय दुर्गेश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा । दोस्तों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी । डूबते हुए दुर्गेश को रवि चौहान और दिनेश ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह डूब गया । रवि चौहान ने घटना की जानकारी दुर्गेश के परिजनों को दी । जानकारी होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और दुर्गेश को ढूंढना शुरू किया । लेकिन कहीं पर जब कोई पता नहीं लगा तो उन्होंने थाना कुमारगंज पुलिस को घटना से अवगत कराया । मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया । 6 घंटे चले रेस्क्यू के बाद तालाब से शव को बरामद किया गया ।


प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज रतन सिंह ने बताया कि ग्रामीण की मौजूदगी में शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम को भेजते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है । परिवार वालों का रो-रोकर हो रहा है बुरा हाल, मृतक दुर्गेश चौहान के पिता काशी प्रसाद ने बताया कि दुर्गेश चार भाइयों में सबसे बड़ा था । और अहमदाबाद शहर में मेहनत मजदूरी करता था । एक सप्ताह पहले ही गांव गांव आया था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

कोई टिप्पणी नहीं