विद्यालय में पंडित दीनदयाल जी की जयंती का कार्यक्रम मनाया
विद्यालय में पंडित दीनदयाल जी की जयंती का कार्यक्रम मनाया
विद्यालय में पंडित दीनदयाल जी की जयंती का कार्यक्रम मनाया गया और पंडित दीनदयाल जी के बारे में जानो इस विषय पर विद्यालय में विद्यालय परिवार के साथ प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा संपन्न कराई गई । इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीबीएसई के प्रबंधक श्री रवि भूषण साहनी जी एवं प्रांत के उपाध्यक्ष श्री विमल जी अग्रवाल उपस्थित रहे ।विद्यालय परिवार एवं भैया बहनों ने प्रतिज्ञा की, कि पंडित दीनदयाल जयंती से लेकर महात्मा गांधी की जयंती तक स्वदेशी अभियान एवं स्वच्छता अभियान को जागरण के माध्यम से घर घर तक पहुंचाएंगे । इस प्रकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी हुआ।
आज दिनांक 25 सितंबर 2024 को विद्या भारती विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सीबीएसई में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर स्वदेशी जागरण एवं स्वक्षता सप्ताह का आयोजन किया गया।यह पखवारा पंडित दीनदयाल जी की जयंती से प्रारम्भ होकर महात्मा गांधी जी की जयंती तक चलेगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान द्वारा माँ सरस्वती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से की गयी। इसके बाद विद्यार्थियों ने उनके जीवन और आदर्शों पर आधारित संगीतमय प्रस्तुतियाँ दीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सिद्धांत पर प्रकाश डाला और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आगे बढ़कर समाज सेवा में योगदान देने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों और मूल्यों के प्रति जागरूक करने में सफल रहा।
कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान द्वारा सभी आचार्य,आचार्या बहनों व विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाने व स्वक्षता की शपथ दिलायी।
Post a Comment