Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बीएचएल चीनी मिल

 बीएचएल चीनी मिल


में धूमधाम से की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना

डीपी मिश्रा 

पलिया कला (खीरी )।  नगर की बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल में भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इसके उपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

संपूर्ण सृष्टि के निर्माण कर्ता भगवान विश्वकर्मा की पूजा बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड के वर्कशॉप में परंपरागत रूप से विधि विधान पूर्वक की गई । इसमें मंदिर के पुजारी रामेद्र मिश्र ने भगवान विश्वकर्मा सहित अन्य देवी- देवताओं का पवित्र मंत्रों से आवाहन कर पूजा -अर्चन किया और छोटी-बड़ी सभी मशीनों की चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक इंजीनियरिंग हरिपाल सिंह ने पूजा की। 

इस अवसर पर हवन में मिल के यूनिट हेड ओपी चौहान, राजीव तोमर , संजीव दूवे, योगेन्द्र आर्य ,मनोज मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्तव, सहित कर्मचारी संगठन पदाधिकारियों ने यज्ञ कुंड में आहुति डाली तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं