तिकुनिया दशहरा मेले में हुआ रावण दहन
तिकुनिया दशहरा मेले में हुआ रावण दहन
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
मयंक गुप्ता/राजू सिंह
तिकुनिया दशहरा मेले में आज रावण दहन हुआ मेले में रावण दहन को देखने के लिए कस्बे की जनता देखने के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल की जनता भी आई जिससे मेले में लगे स्टाल व दुकानों पर भारी भीड़ और रश रहा भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगाह रही इसी के साथ साथ रामलीला कमेटी के पदाधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए मेले को संपन्न कराने में जुटे रहे
मेले में लगी सॉफ्टी खिलौने आदि की दुकानों ने मेले की और शोभा बढ़ा दी
कस्बे की जनता में रावण दहन को देखने की बहुत उत्सुकता रही
त्योहारों के मद्दे नजर पुलिस प्रशासन व उच्च अधिकारियों ने जगह जगह सीसीटीवी से भी नजर रखी
Post a Comment