पलिया के रामलीला परिसर में रावण का पुतला बढ़ा रहा मेले की शोभा
पलिया के रामलीला परिसर में रावण का पुतला बढ़ा रहा मेले की शोभा
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
राजू सिंह/मयंक गुप्ता
पलिया के रामलीला मैदान में कल दिनांक 12.10.2024 दिन शनिवार को मैदान में हो रही रामलीला में रावण पुतला दहन किया जाएगा
रामलीला कमेटी के मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दिन शनिवार को रावण पुतला दहन होगा रावण पुतला दहन के बाद आगे के सांस्कृतिक प्रोग्राम रामलीला मैदान में होगा
मैदान में रावण का पुतला तैयार हो गया है जिसको लोग अपनी सेल्फी में उतार रहे है रावण के पड़ोस रावण को देख कर भी लोग मेले को लेकर उत्साहित है
Post a Comment