विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस , कन्या पूजन एवं विजयादशमी का कार्यक्रम समपन्न
विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस , कन्या पूजन एवं विजयादशमी का कार्यक्रम समपन्न
आज दिनांक 11 अक्टूबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस व कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कन्याओं के सम्मान और अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ किलकारी हॉस्पिटल की डॉक्टर,महिला शक्ति प्रख्यात समाजसेवी डॉ सुप्रिया अंजनी मिश्रा विद्यालय के प्रबंधक रवि भूषण साहनी व प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। इसके बाद विद्यार्थियों ने कन्याओं के सम्मान और अधिकारों पर आधारित नाट्य ड्रामा, कविता व्याख्यान, गायन, भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
विशेष आकर्षण:
इस समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने कन्याओं के सम्मान और अधिकारों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसका विषय कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुआ अत्याचार था।इसके अलावा, विद्यालय परिवार के द्वारा कन्या पूजन किया गया व सभी के द्वारा माता जी की आरती व पूजन किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महिला सशक्तिकरण कार्यकर्ता डॉ सुप्रिया अंजनी मिश्रा ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को कन्याओं के सम्मान और अधिकारों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को कन्याओं के प्रति सम्मान और आदर की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने कन्याओं के सम्मान और अधिकारों के लिए काम करने का संकल्प लिया।
विजयादशमी के दिन अवकाश होने के कारण पूर्व ही विजयादशमी कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में किया गया जिसमे रावण दहन कर विद्यार्थियों के बीच बुराई पर अच्छाई के विचार को आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई।
इस समारोह के समाप्ति पर विद्यालय के प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने विद्यार्थियों को कन्याओं के सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें कन्याओं के सम्मान और अधिकारों के लिए काम करना चाहिए और समाज में उनके प्रति भेदभाव को दूर करना चाहिए।उन्होंने कार्यक्रम मे आयी मुख्य अतिथि महोदया व उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment