Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रामनगर,संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 रामनगर,संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप



श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज़ 

सुरेन्द्र सैनी रामनगर संवाददाता 


रामनगर नैनीताल, एक युवक का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मालधन निवासी चंदन कुमार पुत्र आनन्द सिंह सोमवार की शाम  अपनी बहन को ग्राम वासी टीला उसके घर छोड़ने गया था। लेकिन उसके बाद वह देर शाम तक घर वापस नहीं आया। जिस पर चंदन के पिता आनंद सिंह ने इसकी सूचना 112 को दी। पुलिस ने बासी टीला के नहर के पास से चंदन की बाइक बरामद कर ली। सुबह मालधन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ चंदन का शव नहर से बरामद कर लिया। कोतवाली के एसएसआई प्रथम मो0 यूनुस ने बताया कि प्रथम  दृष्टता के आधार पर यह दुर्घटना का मामला लग रहा है लेकिन पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। उधर मृतक चंदन के परिजनों ने चंदन की हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारों को पकड़ने की मांग पुलिस से की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं