खेल प्रतियोगिता में मुस्कान ने जीता गोल्ड मेडल कालेज के साथ लड़कियों का किया नाम रोशन
खेल प्रतियोगिता में मुस्कान ने जीता गोल्ड मेडल कालेज के साथ लड़कियों का किया नाम रोशन
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
कमलापुर/सीतापुर।
बिना परों के उड़ सकते है हद से हद दीवारों तक अम्बर में तो वही उड़ेंगे जिनके अपने पर होंगे ,वाली कहावत को सत्य साबित करने के लिए अपनी ही मेहनत और लगन के बलबूते कामयाबी हासिल की जा सकती है।विकास खंड कसमंडा की ग्राम पंचायत नेवादा की रहने वाली मुस्कान सिंह एस आर इंस्टीट्यूट बख्शी का तालाब मे बी टेक द्वितीय वर्ष की छात्रा है।उसी विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में रुचि रखने वाली मुस्कान ने अपने कोच से शिक्षा पाकर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा जोनल स्पोर्ट्स खेल प्रतियोगिता बाबू सुंदर सिंह टेक्निकल यूनिवर्सिटी बछरावा रायबरेली में आयोजित की गई थी।इस आयोजित प्रतियोगिता के संबंध में खेल कोच संजय यादव के मोबाइल पर जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।आयोजित प्रतियोगिता में मुस्कान सिंह ने खो खो में गोल्ड मेडल और चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपना व कॉलेज का नाम रोशन करने के साथ साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।मुस्कान सिंह के साथ प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले अन्य छात्र छात्राओ ने भी मेडल पर अपना कब्जा जमाया सभी विजई प्रतिभागियो की इस जीत पर कॉलेज के चेयरमैन एम एल सी सीतापुर पवन सिह चौहान समेत कालेज के समस्त स्टाफ ने सभी प्रतिभागी बच्चो को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।मुस्कान सिंह ने इस जीत का श्रेय अपने कोच संजय यादव के साथ साथ कालेज स्टाफ को दिया है।
Post a Comment