Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लक्ष्मीनगर विधानसभा में आप का बढ़ता जनाधार

 लक्ष्मीनगर विधानसभा में आप का बढ़ता जनाधार



दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप 

स्वतंत्र पत्रकार 


दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी में निर्दलीय पूर्व पार्षद प्रत्यासी अधिवक्ता तरुण गौड़ अपने साथियों मांगे राम, पार्थ भारद्वाज, रवि कुमार, मनोज गुप्ता, विजय पाल, अभिषेक, उम्मीद सिंह, आयुष, हितेश सिंह, राकेश, अशोक कुमार, सद्दाम हुसैन, राजू चौरसिया, सतीश पटेल एवं अन्य के साथ शामिल हुए। अपने सदस्यों के साथ उन्होंने बताया की आम आदमी पार्टी के संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री श्रीमती आतिशी के नेतृत्व में जनता हितकारी नीतियों से प्रभावी हो कर सभी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता और प्रदेश संयुक्त सचिव नितेश चौरसिया, राहुल जोशी, योगेश ढेड़ा एवं लक्ष्मीनगर के विधानसभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहें। इस कार्यक्रम के दौरान नितेश चौरसिया ने बताया कि लक्ष्मीनगर विधानसभा में भाजपा विधायक नें दिल्ली सरकार के नीतियों से विधानसभा वासियो को वंचित रखा है। दिल्ली में जिस प्रकार विकास की रफ्तार हर दिन चार गुने तरीके से हो रही है वही लक्ष्मीनगर की जनता को इस विकास के लाभ से दूर रखा गया है। लक्ष्मीनगर की जनता का स्थानीय विधायक के प्रति काफ़ी रोष और नाराज़गी है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कई और विभिन्न दलों के और सामाजिक संगठन के लोग भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं