कस्टम कमिश्नर से मुलाक़ात कर रबि गुप्त ने बार्डर की समस्याएं बताकर दस बजे रात तक सीमा खोलने मांग की
कस्टम कमिश्नर से मुलाक़ात कर रबि गुप्त ने बार्डर की समस्याएं बताकर दस बजे रात तक सीमा खोलने मांग की
@डीपी मिश्रा
पलिया/गौरी फंटा(खीरी )
कस्टम कमिश्नर से मिलकर बीजेपी नेता रबि गुप्ता ने बार्डर समस्याएं बताते हुए भारत नेपाल सीमा क़ो रात्रि दस बजे तक खुली रखने की मांग की इस पर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया
जानकारी क़े अनुसार
भारत नेपाल सीमा गौरीफंटा स्थित कस्टम ऑफिस में कस्टम विभाग के कमिश्नर श्री नंदेश्वर सिंह का आगमन हुआ जहां पर भारत नेपाल के व्यापारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर आमंत्रण पर पहुंचे भाजपा नेता रवि गुप्ता ने भारत नेपाल सीमा पर होने वाली जन समस्याओं के बारे में कमिश्नर को अवगत कराया साथ ही भारत नेपाल सीमा खुली रहने का समय रात्रि 10:00 बजे तक किया जाने की मांग भी रखी, इसपर उन्होंने शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया!
कार्यक्रम में भाजपा नेता रवि गुप्ता ने कमिश्नर का स्वागत
एवं सम्मान भी किया
Post a Comment