Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बायलर पूजा कर शुरू की गयी चीनी मिल चलाने की तैयारी

 बायलर पूजा कर शुरू की गयी चीनी मिल चलाने की तैयारी 


@डीपी मिश्रा 

पलिया /गोला (लखीमपुर) आगामी गन्ना पेराई सत्र शुरु करने से पूर्व बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला में शुक्रवार को बायलर पूजन कर  अग्नि प्रज्वलित की गयी।

इस अवसर पर यूनिट हेड जितेंद्र सिंह जादौन  ने बताया की चीनी मिल का मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है किसानों को सुविधा का ध्यान रखते हुए नवंबर  के प्रथम सप्ताह मे पेराई सत्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिससे कि खेतों में खड़ा पेडी गन्ना समय से मिल को आपूर्ति हो तथा खेत खाली होने से उचित समय पर  किसान गेहूं की बुवाई कर सकें ।साथ ही मिल चालू होने से किसानों को औने -पौने दामों पर गन्ना कोल्हुओं पर नहीं बेचना पड़ेगा।

श्री जादौन ने कहा किसानों का अपना पूरा  गन्ना  मिल में बिकने से उनके बेसिक कोटा में वृद्धि होती है तथा सरकार द्वारा निर्धारित गन्ना मूल्य की प्राप्ति होती है 

इस अवसर पर मुख्य रूप से यूनिट हेड  जितेंद्र सिंह जादौन, ए के पांडे, के के तिवारी ,पी सी गुप्ता, पी एस चतुर्वेदी, खुशहाल सिंह, अनुराग गुप्ता, राहुल मिश्रा, अखिलेश सिंह, डी के सचान, जी एस जोशी, भास्कर सिंह, रितेश दुबे, चेतराम सिंह सहित सैकडो की संख्या मे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं