Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ग्राम पंचायत सचिव व ब्लॉक प्रमुख कक्ष का मामला बना चर्चा का विषय सचिव ने मारपीट कर पैसे छीनने का लगाया आरोप

ग्राम पंचायत सचिव व ब्लॉक प्रमुख कक्ष का मामला बना चर्चा का विषय सचिव ने मारपीट कर पैसे छीनने का लगाया आरोप



श्री न्यूज़ 24 /अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला 


 कमलापुर सीतापुर 

जनपद सीतापुर के विकासखण्ड कसमण्डा में तैनात  ग्राम पंचायत अधिकारी ने अभद्रता कर पैसे छीनने का आरोप लगाया है ग्राम पंचायत अधिकारी के पास सीमांत मिश्र का फोन आया उन्होंने ब्लॉक प्रमुख कक्ष में यह कह कर बुलाया की ब्लॉक प्रमुख बुला रहे हैं ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमुख कक्ष में गया तो वहां कानपुर जनपद में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी मेहुल यादव मौजूद थे उन्होंने  एक लाख रुपए की,डिमांड की मना करने पर धक्का दिया आरोप है कि आरोपी ने शासकीय कार्य के कुछ अभिलेख भी फाड़ दिए इसके बाद मारपीट कर ऊपर जेब में रखें 12,हजार,720, रुपये निकाल लिए रुपए छीनने के बाद बेइज्जती करके कमरे से बाहर ढकेल दिया गया

कमलापुर पुलिस मामले में जांच कर रही है कसमण्डा ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक अवस्थी ने 29 10 2024 को शिकायती पत्र कमलापुर पुलिस को देकर जान माल की सुरक्षा के लिए कार्यवाही करने की गुहार लगाया था

वहीं ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी ने  30 10 2024 को,थाने पर शिकायती पत्र दिया है जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर उनके द्वारा आरोप लगाए गये,हैं शिकायती पत्र में उन्होंने बताया विकासखण्ड में तैनात  सचिव विवेक अवस्थी एवं उनके कुछ साथी द्वारा शराब के नशे में धुत प्रमुख कक्ष में आकर मेज पर रखी मेरी नेम प्लेट को तोड़ा गया एवं अराजकता फैलाई गई व जाति सूचक गालियां दी गई पूरी घटना की फुटेज विकासखण्ड कसमण्डा परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद है फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है या कहीं ना कहीं भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं रची जा रही है फिलहाल जांच होने पर ही मामला साफ होगा

कोई टिप्पणी नहीं