Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ की खबर का दिखा असर ......जिला प्रशासन ने मैरिज हॉल की मनमानी से होने वाली जन समस्या पर ध्यान दिया

श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ की खबर का दिखा असर,


जिला प्रशासन ने मैरिज हॉल की मनमानी से होने वाली जन समस्या पर ध्यान दिया



श्री न्यूज़ 24 की खबर का असर जिला बाराबंकी में देखने को मिला l जैसा कि पिछले 2से 3माह में मैरिज हॉल की मनमानी को अदिति न्यूज़ उजागर करता रहा अब  जिला प्रशासन ने मैरिज हॉल की मनमानी से होने वाली जन समस्या पर ध्यान दिया है आज ASP चिंरजीव नाथ सिन्हा की अध्यक्षता में कोतवाल और CO के साथ @Barabankipolice ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में मैरिज लॉन मालिकों को बुलाकर बैठक की है।


ASP ने निर्देश दिए है कि भीड़ भाड़ के दौरान यातायात बाधित न होने देने, शराब पीकर रोड पर बवाल न होने पाए व लॉन में अग्निशमन से सम्बन्धित उपकरणों के प्रयोग, विद्युत के स्विच व बोर्ड क्षमता के अनुसार लगवाने, हर्ष फायरिंग न करने तथा डीजे की ध्वनि मानक के अनुसार रखने के सम्बन्ध में हिदायत दी है।


देखने वाली बात है इसका कितना असर मैरिज हॉल वालो पर होता है और आम जनता की ये समस्या कुछ कम होती है या नहीं।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़

कोई टिप्पणी नहीं