Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

80 बकायेदारों के कटे कनेक्शन 3 लाख से अधिक की विद्युत राजस्व वसूली

 80 बकायेदारों के कटे कनेक्शन 3 लाख से अधिक की विद्युत राजस्व वसूली



अमानीगंज


=======बिजली विभाग की दो टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में बकायेदारों के 80 कनेक्शन बुधवार को उपखंड कुमारगंज क्षेत्र में काट दिए गए है उपखंड अधिकारी कुमारगंज मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि

बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की 02 टीमें राजस्व वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में उतर पड़ीं। टीमों ने 80 कामर्शियल और बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट तीन लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। बुधवार को सुबह से ही उपखंड अधिकारी मनोज कुमार तथा अवर अभियंता उदय प्रताप,वेदराम, मनोज कुमार के नेतृत्व में 2 टीमों के द्वारा चैकिंग तथा राजस्व वसूली अभियान शुरू किया गया।टीमों के द्वारा कुमारगंज बाजार,अमानीगंज बाजार, तुलसमपुर बाजार खड़भड़िया बाजार,राम नगर मंडी सिधारी बाजार आदि मुहल्लों के प्रतिष्ठानों तथा घर घर जाकर बिजली चैकिंग की गई। एसडीओ ने बताया कि विद्युत देय राशि की वसूली करने के लिए विभाग गंभीर है। उन्होंने कहा पावर कारपोरेशन के निर्देश पर 10 हजार से अधिक के बड़े बकायदारों पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभागीय टीमों ने चिन्हित बड़े बकायेदारों के आवासों तथा प्रतिष्ठानों में चेकिंग की तथा बकाया देय राशि को जमा करने के लिए अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिल समय से जमा कर परेशानी से बचें। वहीं अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि सभी उपखंडों के अधिकारियों और कर्मचारियों को कमर्शियल बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं