Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बाल दिवस पर पलिया मोंटेसरी स्कूल के बच्चे गए शैक्षिक भ्रमण पर

 बाल दिवस पर पलिया मोंटेसरी स्कूल के बच्चे गए शैक्षिक भ्रमण पर


डीपी मिश्र 

पलिया कलां (खीरी )

 14 नवंबर को बाल दिवस पर पलिया मोंटेसरी स्कूल के बड़े बच्चों का चार दिन का एक शैक्षिक टूर आगरा व मथुरा का भ्रमण हेतु भेजा गया । इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्रों के ज्ञान को व्यापक बनाना और उन्हें एक बड़ी दुनिया की एक झलक प्रदान करना है। इसमें स्कूल के बच्चे प्रधानाचार्या श्रीमती रत्ना बाजपेई, अध्याकों सँग आया  आदि के साथ इस चार दिन के शैक्षिक भ्रमण पर गए। स्कूल  प्रबन्धक अनूप कुमार गुप्ता ने सभी बच्चों को शुभ कामनाएं दीं व एक एक  किट प्रदान की जिससे उनका ये टूर यादगार हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं