एबीवीपी ने किया मिशन साहसी कार्यक्रम का मेगा शो
एबीवीपी ने किया मिशन साहसी कार्यक्रम का मेगा शो
11 से 18 नवंबर तक 2600 छात्राओं को सिखाया गया था आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीमपुर खीरी इकाई द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम का मेगा शो राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में संपन्न हुआ। जिसमें 22 कॉलेजों से प्रतिभागी 2600 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि मिशन साहसी अभियान छात्राओं को सशक्त बनाने का उत्तम प्रयास है आज की छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से सीखने की आवश्यकता है छात्राएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं प्रत्येक क्षेत्र में छात्राएं अपनी ताकत का लोहा मनवा रही हैं। मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप अवध प्रांत की अध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह ने कहा कि मिशन साहसी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है जिसके तहत छात्राओं को स्वावलंबी, साहसी और निडर हेतु प्रशिक्षित किया जाता है। प्रक्षिशण के दौरान विशेषज्ञों के द्वारा तरह – तरह के आत्मरक्षा के गुर सिखाये जाते हैं। छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाकर उन्हें साहसी और आत्मनिर्भर बनाना है. इस कार्यक्रम के ज़रिए छात्राओं को ये सिखाया जाता है कि वे किसी भी तरह की हिंसा या अपराध का सामना कैसे करें.
मिशन साहसी के तहत अभाविप द्वारा देश भर में अठारह लाख से अधिक छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। आज की नारी कोमल है लेकिन अगर उसकी अस्मिता पर अगर आंच आयेगी तो वह सिंहनी की भांति उसका प्रतिकार भी करना जानती है। नगर अध्यक्ष डॉ. अंशू वर्मा ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,लखीमपुर खीरी द्वारा 2600 छात्राओं को 11 से 18 नवंबर तक निशुल्क मिशन साहसी के अंतर्गत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। तथा 19 नवंबर रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती स्त्री शक्ति दिवस के अवसर पर मेगा शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभाग संयोजक लक्ष्मी पांडेय ने किया। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष रमेश अग्रवाल , समाजसेवी सुमन सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह , जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, विभाग प्रमुख डॉ. माधव चतुर्वेदी, जिला संयोजक अजय पांडेय, अमन वर्मा , शिखर तिवारी, सौम्य शुक्ला, जिला सह संयोजक सुधांशू प्रजापति, अभय , सलोनी शुक्ला ,तनिष्का तिवारी, श्रृष्टि अवस्थी , अभिषेक रस्तोगी, प्रिंस प्रजापति , प्रशांत पटवा , कृष्णा गुप्ता , प्रखर वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment