गन्ना वाहनों पर बीएचएल चीनी मिल प्रशासन नें पुलिस क़े सहयोग से लगवाये रेडियम रिफ्लेक्टर
गन्ना वाहनों पर बीएचएल चीनी मिल प्रशासन नें पुलिस क़े सहयोग से लगवाये रेडियम रिफ्लेक्टर
@डीपी मिश्रा
पलिया /गोला (खीरी )
जीवन सुरक्षा हेतु गोला पुलिस व मिल प्रशासन ने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर एवं सावधानी से
चलाने के लिए दिये संदेश
गोला गोकर्णनाथ ( खीरी)बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड की स्थानीय चीनी मिल में गन्ने से लदे वाहनों पर रेडियम
लगाये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी गोला गवेन्द्र गौतम, कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, कारखाना प्रबन्धक राजेश कुमार मिश्रा, लीगल हेड अवनी कुमार पाण्डे,वरिष्ठ महाप्रबन्धक गन्ना पी एस चतुर्वेदी तथा गेट इंचार्ज सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने मिल में गन्ना लाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आ1 चिपकाए। वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना ने कहा कि, सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मिल प्रशासन की ओर से बैलगाड़ियों, ट्रैक्टर ट्राली, ट्रकों पर रेडियम रिफ्लेक्टर प्रतिदिन लगाये जा रहें है। इस वर्ष भी रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चल रहा है। सभी वाहन चालको को रात्रि में कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाये जिससे सुरक्षित चीनी मिल व अपने घर पहुँच सके।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी ने मिल प्रशासन के साथ बैठक कर यातायात नियमों व वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के सम्बन्ध में चर्चा की।
Post a Comment