गुरुकुल एकेडमी के छात्राओ ने विद्यालय का नाम किया रोशन
गुरुकुल एकेडमी के छात्राओ ने विद्यालय का नाम किया रोशन
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह/मंयक गुप्ता
पलिया कलां
पलिया शहर के दुधवा रोड पर स्थित गुरुकुल एकेडमी विद्यालय के छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय को5 गौरवान्वित किया। सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा आयोजित स्पर्धा 2024 के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया ।इस अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स ओलिम्पियाड में भारत सहित श्री लंका मॉरीशस नेपाल जापान आदि के विभिन्न विद्यालयों से कई टीमो ने प्रतिभागिता की। डिस्कस थ्रो में गुरुकुल एकेडमी की अमीषा वर्मा ने सिल्वर मैडल शाटपुट में ईशा वैश्य ने ब्रोज मैडल तथा रिले रेस में ईशा वैश्य अनुष्का सुपर्णा मंडल व अमीषा वर्मा ने ब्रोज मैडल हासिल किया। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टीमो के अनेक खिलाड़ियों के मध्य गुरुकुल की छात्राओं ने विशेष स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवन्तित किया। गुरुकुल टीम के प्रशिक्षण ब्रजमोहन मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ी छात्राओं ने अधिक परिश्रम करके यहाँ स्थान पाया है। आगे भी इच्छित बच्चों के लिए ये परिषद जारी रहेगा।
विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी विशेष स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को बधाई दी तथा टीम स्कार्ट करने वाले वंशराज व अनन्या को धन्यवाद किया।
Post a Comment