पालिया नगर पालिका चेयरमैन क़ेबी गुप्त क़े असमय निधन पर पालिका सभागार मे शोकसभा क़र सभासदों नें कर्मचारियों सँग दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पालिया नगर पालिका चेयरमैन क़ेबी गुप्त क़े असमय निधन पर पालिका सभागार मे शोकसभा क़र सभासदों नें कर्मचारियों सँग दी भावभीनी श्रद्धांजलि
@डीपी मिश्रा
पालियाकलां ( खीरी )
नगर पालिका परिषद पलिया कलाँ के अध्यक्ष के. बी. गुप्ता के असामयिक निधन के उपरान्त समस्त पालिका सभासदों ने पालिका सभागार में एकत्र होकर उनके चित्र पर पुष्प-माला आदि अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दी तथा शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशासी अधिकारी कार्तिकेय सिंह ने भी दिवंगत पालिकाध्यक्ष के व्यक्तित्व की सराहना करते हुये उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न गत बोर्ड बैठक में पारित सभी प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाते हुये नगर के विकास को गति दिये जाने की उनकी मंशा को पूर्ण करने हेतु समस्त सभासदों को आश्वस्त किया तथा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्मा की शांति मिलने और शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहने की क्षमता प्रदान किये जाने हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर समस्त सभासदगण एवं पालिका कर्मी उपस्थित रहे।
Post a Comment