Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गोवर्धन पूजा पर छप्पन भोग महाप्रसाद का हुआ वितरण एवं भव्य भंडारे का आयोजन

 गोवर्धन पूजा पर छप्पन भोग महाप्रसाद का हुआ वितरण एवं भव्य भंडारे का आयोजन 



महराजगंज जौनपुर 


क्षेत्र के कोबी गांव स्थित कुटी पर महंत रामानुजाचार्य के द्वारा गोवर्धन भगवान की विगत वर्षों की भांति पूजन कर छप्पन भोग महा प्रसाद भगवान को अर्पण किया गया एवं सैकड़ो की संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया वहीं मंदिर के महंथ रामानुजाचार्य ने बताया कि यह मंदिर 200 वर्षों पुराना है लेकिन इस पर शासन द्वारा कोई भी कार्य अभी तक नहीं कराया गया वहीं अभी तक आने-जाने का रास्ता भी नहीं बन पाया है कुछ वर्ष पहले ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी का रास्ता बनाया गया लेकिन आज तक उस पर ना ईट बिछी ना ही इंटरलॉकिंग हुई महंथ का कहना है की भाजपा शासन काल में भी हमारे मंदिर को शासन की योजनाएं मिल जाती तो क्षेत्रीय जनता का कल्याण होता वही यह भी चर्चा करते हुए कहा की अंबर दास महराज, नारायण दास, वासुदेवाचार्य महराज के बाद इस मंदिर और कुटी की देखरेख की जिम्मेदारी हमें मिली वहीं क्षेत्रीय जनता एवं कुटी से जुड़े हुए लोगों का भरपूर सहयोग समय-समय पर मिलता रहता है और धार्मिक आयोजन लगातार ऐसे ही अनवरत चलता रहता है और कहा कि इस गोवर्धन पूजा के बाद हमारी तैयारी प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र के लिए होती है जहां एक महीने कल्पवास चलता है और प्रवचन। इस मौके पर श्रीधराचार्य डॉ. महिधर मिश्र, गणेश मिश्र, पप्पू हवाई, राम मिश्र, विष्णु मिश्रा का विशेष सहयोग रहा वहीं वरिष्ठ जनों में भाजपा मंडल अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह लव कुश, ओम प्रकाश सेठ प्रधान प्रतिनिधि, कुलदीप विश्वकर्मा पत्रकार, श्यामू दुबे उर्फ श्यामू भैया आकाश पाण्डेय  तथा सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं