Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सुग्रीव की मित्रता कलयुग का उदाहरण, बालि का वध कर राम ने की धर्म की रक्षा।

 सुग्रीव की मित्रता कलयुग का उदाहरण, बालि का वध कर राम ने की धर्म की रक्षा। 



महराजगंज जौनपुर 


लोहरियांव में 1962 से लगातार रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से भारी संख्या में लोग आते हैं 2024 के रामलीला के मंचन के दूसरे दिन राम सुग्रीव मित्रता,बाली वध, लंका दहन का मंचन बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया रावण सीता को लंका ले जाता है जिसकी खोज में राम निकलते हैं और हनुमान के द्वारा सुग्रीव से राम की मित्रता होती है ऐसी मित्रता जो युगों युगों तक याद किया जा रहा है सुग्रीव के पत्नी पर बाली ने अपना संपूर्ण अधिकार कर लिया जो अधर्म था सुग्रीव को माला पहनाकर बाली से युद्ध करने के लिए भेजा गया तब राम छिपकर अपने तीर से बालि का वध कर देते हैं जिसे देखकर जनता ने भी कहा धर्म का नाश होता है बाली ने अपना किरदार बहुत ही सुंदर ढंग से निभाया बाली  इसके बाद राम सुग्रीव के साथ अंगद को लेकर सीता की खोज के लिए निकल जाते हैं हनुमान सीता से मिलते हैं उसके बाद लंका जाकर लंका को जलाकर तहस नहस  कर देते हैं पूरे मंच का यह दृश्य बहुत ही सराहनीय था लंका जलते ही रावण का घमंड चकनाचूर हो जाता है सभी पत्रों ने अपना सराहनी योगदान दिया राम (प्रदुम) लक्ष्मण (रूपचंद) हनुमान ( गुलाब) सीता (मन्नू)  सुग्रीव (राजेश) वाली (पंकज) बाली मंत्री (आशीष) अंगद (नीरज) नल (सिंपल) नील (बाबा) वानर (डिंपल चंदन कल) जामवंत (राकेश) संपाति (विक्की) विभीषण (सौरभ) रावण (अरविंद) तारा (दीपक) साकी (जयपाल) मेघनाथ (शुभम) अक्षय कुमार (पवन) लंकिनी (बबलू)

कोई टिप्पणी नहीं