Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

प्राइवेट मेडिकल प्रक्टीशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पलिया ने अवैध अस्पतालों के खिलाफ ज्ञापन दिया।

 प्राइवेट मेडिकल प्रक्टीशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पलिया ने अवैध अस्पतालों के खिलाफ ज्ञापन दिया।



डीपी मिश्रा 


     पालियाकला (खीरी)।पलिया तहसील मेँ हुए समाधान दिवस में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को नगर क़े प्राइवेट मेडिकल प्रक्टीशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पलिया ने दिया चिकित्सक तथा मानक विहीन अवैध अस्पतालों के खिलाफ ज्ञापन।

        पलिया समाधान दिवस में पहुंचे एक दर्जन प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने तहसील में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को ज्ञापन देकर आधा दर्जन अवैध अस्पतालों के खिलाफ  कार्रवाई की की गई मांग करते हुए सी एच सी अधीक्षक की कार्यशैली को शासन की मंशा के विपरीत बताते हुये पक्षपातपूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया।उपमुख्य चिकित्सा अधीकरी ने लिया संज्ञान कार्रवाई आश्वासन  दिया इस खबर से तहसील क्षेत्र मे चल रहे डाक्टर तथा मानक विहीन अस्पतालों के संचालक मे हड़कंप मच गया, अब सी एच सी अधीक्षक पर क्या कार्रवाई होगी चर्चा का विषय बना है इस दौरान प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर ए के अवस्थी,डॉक्टर अंशुल शुक्ला, डॉक्टर एके ग्रोवर, डॉ रामनिवास निषाद, डॉ रवींद्र सिंह, डाक्टर गगनप्रीत बाठ, सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं