ख़मरिया पुलिस ने गोवंशों से भरी ट्रक को पकड़ा,एमवी एक्ट में वाहन सीज,गो तश्करो पर नही हुई कार्यवाही
ख़मरिया पुलिस ने गोवंशों से भरी ट्रक को पकड़ा,एमवी एक्ट में वाहन सीज,गो तश्करो पर नही हुई कार्यवाही
फोटो ,वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल
ख़मरिया खीरी। जहां यू पी के मुखिया गौ संरक्षण के लिए नित नए कानून बना रहे हैं वहीं जनपद लखीमपुर खीरी के कुछ पुलिस कर्मी गौ तश्करो को संरक्षण प्रदान कर रहे है। ताजा मामला थाना ख़मरिया क्षेत्र का प्रकाश में आया है जहां थाना ख़मरिया प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय द्वारा गोवंशों से भरी ट्रक पकड़ने के बाद ट्रक को एम वी एक्ट में सीज करने और गौ तश्करो को बगैर किसी कार्यवाही के छोड़ने का आरोप लगा है। पकड़े गए ट्रक से संबंधित फोटो वीडियो भी शोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है। शोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक ख़मरिया पुलिस द्वारा बेस्ट बंगाल रजिस्ट्रेशन नम्बर की गाड़ी ट्रक संख्या डब्लू बी 65 डी 5133 जिसमे गोवंश भरे हुए थे पकड़ी गई और वायरल फोटो में ट्रक के अंदर गोवंशों को खोलता हुआ थाने पर तैनात एक गार्ड भी दिखाई दे रहा है। वहीं वायरल वीडियो में ख़मरिया थाने में खड़ी उसी नम्बर की ट्रक मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज होने की खबरे प्रसारित हो रही है। वायरल खबरों के अनुसार खमरिया प्रभारी निरीक्षक द्वारा उक्त ट्रक को केवल एम वी एक्ट में सीज करने और गौ तश्करो पर कोई कार्यवाही न करके छोड़ दिया गया।वायरल खबरों का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम को जांच सौंपी गई है। अब देखना यह है कि हमेशा विवादों में रहने वाले प्रभारी निरीक्षक ख़मरिया विवेक कुमार उपाध्याय पर उच्चाधिकारी क्या कार्यवाही करते है।
Post a Comment