बकाया भुगतान न कराए जाने पर मिल अधिकारी को फटकार
बकाया भुगतान न कराए जाने पर मिल अधिकारी को फटकार
-सहकारी गन्ना समिति पलिया में पहली बोर्ड बैठक का हुआ आयोजन।
-समिति के चेयरमैन अभिषेक अवस्थी ने बकाया भुगतान कराए जाने को लेकर 15 दिन का दिया अल्टीमेटम।
पलिया सहकारी गन्ना समिति में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।
दैनिक ब्लैक टाइगर
पलियाकलां-खीरी।
सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में आयोजित हुई पहली बोर्ड बैठक का माहौल काफी गर्म दिखाई दिया। चेयरमैन अभिषेक अवस्थी ने मौजूद मिल अधिकारी को किसानों का बकाया भुगतान पंद्रह दिनों में न किए जाने पर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि मिल के इस हिटलर शाही रवैए के चलते क्षेत्र का किसान खासा परेशान है जो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव में पहली बार किसी युवा को समिति के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी मिली है। चुनाव में भाजपा के अभिषेक अवस्थी को समिति का चेयरमैन चुना गया था। नवनिर्वाचित समिति के चेयरमैन अभिषेक अवस्थी की अध्यक्षता में पहली बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति के विशेष सचिव देवेंद्र कुमार के अलावा सभी ग्यारह डायरेक्टर जिसमें रवि शंकर मिश्र, राम प्रकाश पाल, हरपाल सिंह, तेजेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, हेमराज, सुखराज कौर के प्रतिनिधि जरनैल सिंह, माया देवी के प्रतिनिधि अखिलेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बलवीर सिंह शामिल हुए। बैठक के शुरुआत की चर्चा चीनी मिल द्वारा किसानों का बकाया भुगतान न किए जाने से शुरू हुई। इस दौरान बैठक में शामिल बजाज चीनी मिल के यूनिट हेड ओपी चौहान को बोर्ड ने पंद्रह दिनों का अल्टिमेटम देते हुए किसानों का बकाया भुगतान किए जाने की बात कही। कहा गया कि अगर निर्धारित तिथि तक भुगतान न किया गया तो चीनी मिल कार्रवाई को तैयार रहें। इसके अलावा बैठक में किसान हित में कई प्रस्ताव पास हुए जिसमें गत बैठक एक जनवरी 2020 में कार्रवाई की पुष्टि की गई। इसके अलावा समिति का उप खाद गोदाम बेला जो कि बंद पड़ा हुआ है उसकी मरम्मत कराकर तत्काल शुरू कराए जाने, समस्त गोदामों का निरीक्षण कर खाद की उपलब्धता गोदामों पर सुनिश्चित कराए जाने, समिति परिसर में सार्वजनिक शौचालय का नवीनीकरण कराए जाने, समिति के जर्जर भवनों को ध्वस्त कर परिसर को स्वच्छ बनाए जाने व कर्मचारियों के आवासों में शौचालय का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
Post a Comment