Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पंचायत सचिवों की हड़ताल के चलते ग्राम चौपाल में फरियादियों की संख्या हुई कम

 पंचायत सचिवों की हड़ताल के चलते ग्राम चौपाल में फरियादियों की संख्या हुई कम



अदिति न्यूज /श्री न्यूज 24 अयोध्या


मंडल ब्यूरो अयोध्या दलबहादुर पांडेय


रूदौली-अयोध्या। विकास खण्ड मवई के दो गांव मोहम्मदपुर दाऊदपुर तथा रानीमऊ में शुक्रवार को ग्राम चौपाल आयोजित की गई। मोहम्मदपुर दाऊदपुर में नोडल अधिकारी के रूप में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता जय चंद वर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से जानकारी देते हुए समस्त ग्राम वासियों से इसका लाभ लेने की अपील की।जय चंद वर्मा ने बताया कि ग्राम चौपाल में एक समस्या दिव्यांग पेंशन की तथा दो समस्याएं निराश्रित पेंशन की आई थीं।तीनों समस्याओं को मौके पर निस्तारित कर दिया गया। तकनीकी सहायक आशीष तिवारी ने ग्रामीणों को मनरेगा से हुए कार्यों के बारे में बताया।टी ए राम अभिलाख,ग्राम प्रधान रामू भी ग्राम चौपाल में उपस्थित थे।ग्राम रानीमऊ में ग्राम चौपाल में नोडल अधिकारी के रूप में अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रवेश कुमार,तकनीकी सहायक मनरेगा प्रभाकर,राम कुमार तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे।रानीमऊ गांव में ग्राम चौपाल में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित तो थे। लेकिन एक भी मामला नहीं आया।पंचायत सचिवों की हड़ताल के चलते ग्राम चौपाल में सन्नाटा था।

कोई टिप्पणी नहीं