Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

दिल्ली की हवा देश में सबसे जहरीली, गंभीर श्रेणी में पहुंची

 दिल्ली की हवा देश में सबसे जहरीली, गंभीर श्रेणी में पहुंची



नई दिल्ली -राजधानी दिल्ली की हवा बुधवार को देश में सबसे खराब रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) इस मौसम में पहली बार 400 के पार पहुंच गया। यह गंभीर श्रेणी में आता है। खराब दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले दस विमानों को डायवर्ट करना पड़ा।


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई 418 दर्ज किया गया। यहां अगले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर गंभीर या बेहद खराब श्रेणी में रहने के आसार हैं। दिल्ली में 30 अक्तूबर से ही औसत एक्यूआई 300 के ऊपर बना था। कुछ इलाकों का सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया, लेकिन पूरी दिल्ली का समग्र तौर पर सूचकांक गंभीर श्रेणी में नहीं था। बुधवार को मौसम बदलने के साथ ही प्रदूषण की स्थिति में भी बदलाव आया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों की हवा दमघोंटू है। लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन महसूस हो रही है।


इधर, स्विस फर्म आईक्यूएयर का दावा है कि 515 एक्यूआई के साथ दिल्ली दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर रहा।

कोई टिप्पणी नहीं