Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बूथ अध्यक्षों व अन्य कार्यकर्ताओं के सुझाव पर लगवाई एक सौ चौतीस सोलर लाइटें

 विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बूथ अध्यक्षों व अन्य कार्यकर्ताओं के सुझाव पर लगवाई  एक सौ चौतीस सोलर लाइटें



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 उत्तर प्रदेश 


रिपोर्टर प्रवीण सैनी लखनऊ 


लखनऊ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बृहस्पितवार को बाल दिवस के अवसर पर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले 650 से अधिक बच्चों को ईको फ्रेंडली बैग्स और स्टेशनरी किट प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। बच्चों ने कपड़ों से निर्मित इको फ्रेंडली बैग्स प्राप्त कर प्लास्टिक बैग्स के प्रयोग न करने और इको फ्रेंडली बैग्स के उपयोग को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। साथ ही घर परिवार और मोहल्ले वासियों को भी इको फ्रेंडली बैग्स के उपयोग के लिए प्रेरित करने का संकल्प व्यक्त किया।


बाल दिवस के अवसर पर विधायक की टीम ने प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर ( छात्र संख्या 118), कंपोजिट विद्यालय सरैया (छात्र संख्या 106), कंपोजिट विद्यालय उतरेठिया (छात्र संख्या 200), प्राथमिक विद्यालय घुसवल कलां (छात्र संख्या 76) तथा प्राथमिक विद्यालय स्कूटर इंडिया (छात्र संख्या 153) के बच्चों के बीच पहुंचकर ताराशक्ति केंद्रों पर निर्मित इकोफ्रेंडली बैग्स में रखकर स्टेशनरी किट प्रदान की। गौरतलब है कि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर की महिला स्वयं सहायता समूहों को सिलाई, कढ़ाई मशीनें प्रदान कर 135 ताराशक्ति केंद्र सिलाई सेंटरों की स्थापना कराई गई है। विधायक द्वारा इन केंद्रों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जाते हैं, इसी क्रम में इन केंद्रों पर इको फ्रेंडली बैग्स भी निर्मित करवाए जाते हैं।

इस दौरान विधायक की टीम के साथ मंडल अध्यक्ष के के श्रीवास्तव, महामंत्री अनुज पाल,  पार्षद के एन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर त्रिपाठी, रीना त्रिपाठी, मंडल मंत्री अरुण द्विवेदी, बूथ अध्यक्ष विजय यादव, मनीष शुक्ला, वार्ड अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, पुष्पा नेगी, दीपक साहू, सतगुरु प्रसाद, एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


कार्यकर्ताओं द्वारा बताए गए स्थानों पर लगवाई गईं 134 सोलर लाइट्स 


लखनऊ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा भाजपा बूथ अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की संस्तुति पर दूसरे चरण में 134 सोलर लाइट्स लगवाई गईं। इस से पहले विधायक द्वारा पहले चरण में 124 सोलर लाइटें लगवाई गईं थी।

कोई टिप्पणी नहीं