स्पर्धा प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुई लखनऊ
स्पर्धा प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुई लखनऊ
श्री न्यूज़24/अदिति न्यूज
मंयक गुप्ता/राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया नगर के प्रख्यात गुरुकुल एकेडमी स्कूल में छात्रों की टीम आज 5/11/20241को प्रातः सुबह 10:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना हुई है। लखनऊ में सिटी मोंटसरी एल.डी.ए. ब्रांच में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा प्रतियोगिता 2024 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाने के लिए गुरुकुल एकेडमी के छात्रों में बड़ा ही उत्साह एवं उमंग देखा। गुरुकुल टीम इस प्रकार है लिमरा शमीम कक्षा 9 की छात्रा ने तर्क वितर्क (वाद विवाद) अमीषा वर्मा कक्षा 12अनुष्का शर्मा कक्षा 11ईशा वैश्य कक्षा 11 सुपर्णा मंडल कक्षा 11 ने दौड़ एवं भाग प्रतियोगिता में शामिल होंगे तथा अमन सिंह मीत अरोरा अर्पित शर्मा कक्षा 11 के छात्र बैडमिंटन में अपना जौहर दिखाएंगे ।अनिवार्य तोमर गुरुवीर सिंह जिमी सिंह शेखर कक्षा 11 के बाल अपने दमखम (भाग दौड़ ) प्रतियोगिता ट्रैक एंड फील्ड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आज सुबह गुरुकुल एकेडमी से लखनऊ सिटी मोंटेसरी के लिए रवाना हुए है । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने टीम को सुबह रवाना करते हुए उन्हें विजयी श्री का आशीर्वाद देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि विद्यालय वर्षो से छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं उनकी प्रतिभा को निखरने का कार्य निरन्तर करता रहा है और आगे भी करता रहेगा इस प्रकार की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 60 से 70 देशों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास की गति अत्यंत तीव्र हो जाती है
Post a Comment