पिछला भुगतान नहीं दिया,चल गई बजाज की चीनी मिल/सांसद की चेतावनी भी बेकार गई।
पिछला भुगतान नहीं दिया,चल गई बजाज की चीनी मिल/सांसद की चेतावनी भी बेकार गई।
विवेक गुप्ता विक्की श्री न्यूज 24 पलिया कलां ।
पिछला भुगतान नहीं दिया । चल गई बजाज की चीनी मिल ।सांसद की चेतावनी भी बेकार गई।
किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है ।बजाज की पलिया यूनिट की चीनी मिल का पिराई सत्र 21/11/2024 को प्रारंभ हो गई।
एक से एक नामचीन हस्तियों ने आज शुभारंभ के टाइम हिस्सा लिया ,परन्तु किसी ने भी भुगतान की बात नहीं की। गन्ना किसान मूकदर्शक बना रहा,किसानों की मजबूरी भी कहा जा सकता है, किसानों को खेत खाली करके गेहूं की फसल भी बोनी है।
तमाम किसान संगठन भुगतान की बात करते रहे। आंदोलन की भी चेतावनी दी परंतु बजाज के कानों में जू तक नहीं रेंगी।
यहां तक समाजवादी के जिले के सांसद उत्कर्ष वर्मा ने भी बात उठाई,सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुई ,सांसद जी ने जोरदार तरीके से अपनी बात को रखा परन्तु बजाज की हेकड़ी
किसानों के गन्ना भुगतान के प्रति जस की तस बनी रही
भुगतान के मामले मेंपूरे जिले में उसकी चाल ठगी जैसी रही ।
पलिया सोसायटी का नया कैबिनेट ने भी मात्र चेतावनी देकर और फोटो बाजी करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली।
अब किसान अपने आप तो ठगा हुआ समझ रहा है।
कहा से लेबर छिलाई और डीजल का रुपया लायेगा । कई किसानों ने तो बजाज को गन्ना ना देने का मन बना लिया है। और तमाम किसान तो अपनी गन्ने की ट्राली को क्रेशर पर ले जा रहे हैं,और बहुत से किसानों ने अपनी सेटिंग पास की चीनी मिलो में बना ली है।
डबल इंजिन की बीजेपी की सरकार भी बजाज ग्रुप के आगे नतमस्तक है।
Post a Comment