अग्निपीड़ित दुकानदार क़ो विधायक रोमी साहनी नें दी पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता
अग्निपीड़ित दुकानदार क़ो विधायक रोमी साहनी नें दी पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी ) पलिया विधानसभा इलाका क़े कस्बा बाँकेगंज मेँ
दीवाली पर दीनबंधु की कंप्यूटर की दुकान जलकर हुई राख हो गई थी,
दीनबंधु पूरी तरह से बर्बाद हो गया उसके पास कुछ नहीं बचा, तब विधायक रोमी साहनी ने दिया सहारा और दी पचास हजार रुपए की नगद आर्थिक मदद देकर उसे फिर से कारोबार शुरू करने का सहारा दिया,
जानकारी क़े अनुसार
ब्लॉक बांकेगंज के सामने दीनबंधु की कंप्यूटर की दुकान जल कर हुई थी राख उनके पास कुछ नहीं बचा था उनकी गांव वालों ने चंदा करके उसकी मदद करने का किया प्रयास, उसके बाद विधायक रोमी साहनी को फोन किया,फोन पहुंचते ही विधायक रोमी साहनी पहुंचे बांकेगंज जाकर उसका हाल देखकर हैरान रह गए, दीनबंधु के पास कुछ भी नहीं बचा था, उसकी दीन दशा क़ो देख विधायक रोमी साहनी ने तुरन्त पचास हजार रुपएकी नगद आर्थिक सहायता दी, रूपए मिलते ही दीनबंधु की आंखों में आए खुशी के आंसू और वहां पर मौजूद सभी लोगों ने विधायक रोमी साहनी की प्रशंसा की
Post a Comment