Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गोला चीनी मिल में सड़क सुरक्षा हेतु रिफ्लेक्टर लगाने का शुरु किया अभियान

 गोला चीनी मिल में सड़क सुरक्षा हेतु रिफ्लेक्टर लगाने का शुरु किया अभियान


@डीपी मिश्रा 

पलिया /गोला (खीरी) रात के समय आवागमन करते वक्त सड़क दुर्घटना से बचने के लिए बजाज  हिन्दुस्थान शुगर  लिमिटेड चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ  में गन्ना वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर तमाम वाहनो पर लगाये गये। इस दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर,सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति गोला बलवन्त चौधरी व वरिष्ठ महा प्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी तथा गेट इंचार्ज सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने मिल में गन्ना लाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। साथ ही साथ मिल में आने वाले वाहनों के आगे पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर चिपकाए। वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना ने कहा कि, सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मिल प्रशासन की ओर से बैलगाड़ियों, ट्रैक्टर ट्राली, ट्रकों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये जाते है। इस वर्ष भी रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाकर तेजी से शुरू कर दिया गया है। सभी वाहन चालक रात्रि के दौरान व कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाये जिससे सुरक्षित चीनी मिल व अपने घर पहुँच सके।

कोई टिप्पणी नहीं