संविधान देश की आजादी को अक्षुण बनाये रखने का मूलमंत्र -भाटी
संविधान देश की आजादी को अक्षुण बनाये रखने का मूलमंत्र -भाटी
@डीपी मिश्रा
पलियाकला (खीरी )
जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में 75वाँ संविधान दिवस हर्षॉल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि संविधान देश की आजादी को अक्षुण बनाये रखने का मूलमंत्र है। संविधान विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका को राष्ट्र के मान बिंदुओं व आदर्शो से अभिसिंचित करता है। यह देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों को सरंक्षित करता है।संविधान के कारण देश में सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। विज्ञान शिक्षिका माया वर्मा ने कहा कि संविधान हमें खुशहाल जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करता है। संविधान हमें जहाँ अभिव्यक्ति की आजादी देता है, वहीँ एकल नागरिकता से राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव उतपन्न करता है। संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर की 150वीं जयँती पर भारत सरकार ने 2015 से संविधान दिवस को अभूतपूर्व ढंग से मनाकर संविधान शिल्पीयों के प्रति करतज्ञता का भाव प्रकट किया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निशी राठौर, जानवी व सिम्मी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। कार्यक्रम में अवधेश वाजपेयी, अर्चना शुक्ला, सिमरन वर्मा सहित विद्यालय परिवार की सार्थक उपस्थिति रही।
Post a Comment