Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बाराबंकी S.P.ने महिला थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर ......

 बाराबंकी S.P.ने महिला थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर ......



घूंघटेर थाना प्रभारी इन्स्पेक्टर गीता द्विवेदी को SP दिनेश कुमार सिंह ने किया लाइन हाजिर ASP की जांच में लूट की घटना को चोरी का मामला बनाकर किया था दर्ज, 23 नवंबर की रात घूँघटेर क्षेत्र के भदेसिया गांव में नकाबपोश बदमाशों ने परिजनों को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ितों का आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक गीता द्विवेदी ने उन पर दबाव बनाते हुए लूटपाट की तहरीर बदलवा दी और मुकदमा चोरी के मामले में दर्ज किया। 


पुलिस अधीक्षक की कारवाही से स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़

कोई टिप्पणी नहीं