गोली से गणपत सिंह ने ली सुभाष की जान।
गोली से गणपत सिंह ने ली सुभाष की जान।
महराजगंज जौनपुर
महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरियाव में क्रांतिकारी ड्रामा खेला गया जिसमें क्रांतिकारी देश भक्तों की कहानी है जिसे देखने के लिए पूरे जिले से लोग इकट्ठा हुए यह कहानी है अपने यहां के गद्दारों की चाटू कर्ताओं की जो अंग्रेजों के इशारे पर अपने देश का नमक खाकर अपने देश से ही गद्दारी कर रहे हैं क्रांतिकारी नेता सुभाष जो देश को बचाने के लिए दो किरदार के रूप में नजर आता है दिन में पत्रकार और रात में क्रांतिकारी दल का नेता 24 घंटे देश की सेवा के लिए तत्पर रहता है लेकिन यहां पर अंग्रेजों के इशारे पर चलने वाले गणपत सिंह गोली मारकर हत्या कर देता है लेकिन सुभाष की शहादत बेकार नहीं जाती उसकी पत्नी और बेटे आगे की लड़ाई जारी रखते हैं पत्नी दुर्गा की भी गोली लगने से मृत्यु हो जाती है लेकिन सभी गद्दारों को उनके बेटे मार गिराते हैं और देश को नया सूरज दिखाते हैं इसमें सभी प्रमुख पात्रों ने अपना सराहनीय योगदान दिया गुलाब नीरज पवन राहुल पंकज इंतजार बेटू राजेश बबलू संदीप गुप्ता आशीष शुभम अमरेश दिलशाद राम अ विक्की चंदन डिंपल कल्लू आरपी सिंपल राजू विकास जयपाल रवि पंकज
Post a Comment