बी एच एल चीनी मिल गोला क़े नवीन गन्ना पेराई सत्र की पूजन हवन क़े साथ की गयी शुरुआत
बी एच एल चीनी मिल गोला क़े नवीन गन्ना पेराई सत्र की पूजन हवन क़े साथ की गयी शुरुआत
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां /गोला(खीरी ) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला का नवीन पेराई सत्र 2024-2025 के लिए भगवान शिव जी के मंदिर, संकट मोचन श्री हनुमान जी मंदिर, मां मंगला देवी मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि में पूजन किया गया। उसके उपरांत डोंगा पर पूजन हवन किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ केन कैरियर में गन्ना डालकर पेराई शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर चीनी मिल क्षेत्र के सैकड़ों किसान व संभ्रांत नागरिक तथा पत्रकार उपस्थित रहे।
चीनी मिल के पुजारी दयानंद पांडे ने विधिवत हवन पूजन यूनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन द्वारा कराया गया।
मिल परिसर में बने हवनकुंड में अधिकारियों, कर्मचारियों व किसानों की उपस्थिति में हवन यज्ञ किया गया। प्रथम गन्ना लाने वाले बैलगाड़ी किसान दीपक कुमार एवं गंगाराम, ट्रॉली लेकर आने वाले सर्वेश कुमार को उप जिलाधिकारी विनोद गुप्ता, क्षेत्राधिकारी पुलिस गवेन्द्र गौतम एवं विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र गिरी मोंटी, यूनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन, गन्ना समिति अध्यक्ष पति आशीष कुमार सिंह , सुरेश चंद वर्मा पूर्व अध्यक्ष ने शाल ओढाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया । तत्पश्चात नारियल तोड़कर
केन कैरियर मे उपजिलाधिकारी विनोद गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र गौतम, गन्ना समिति अध्यक्ष पति आशीष कुमार सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर, गन्ना समिति सचिव बलवंत चौधरी एवं गन्ना समिति के संचालकों एवं पूर्व गन्ना समिति अध्यक्ष सुरेश वर्मा, सहित सैकड़ो किसानों ने डोगें मे गन्ना डाल कर मिल का शुभारंभ के लिए पूजन अर्चन किया ।
इस मौके पर रामराखन बाजपेई, मातादीन वर्मा,सुरजन लाल वर्मा, प्रहलाद वर्मा, श्री कृष्ण वर्मा, विजय बाजपेई,बादाम सिंह, राजीव शुक्ला ,चीनी मिल के अधिकारी ए के पांडे, सहदेव सिंह, पी एस चतुर्वेदी, के के तिवा,पी सी गुप्ता, आर के मिश्र, संदीप कटियार, अनुराग गुप्ता, अखिलेश सिंह, डीके सचान, दीपक सिंघल, रितेश दुबे, चेतराम सिंह बघेल, सतीश श्रीवास्तव, गोपाल जायसवाल उपस्थित रहे।
यूनिट हेड जितेन्द्र जादौन ने बताया कि शासन की नीति अनुसार इस वर्ष भी केवल एस एम एस पर्ची की सूचना किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी इस एस एम एस की पर्ची को मिल गेट /वाह्य क्रय केंद्रो गन्ना लाने से पूर्व फोटो पहचान पत्र के साथ दिखाना अनिवार्य होगा। यूनिट हेड ने सभी किसान भाइयों से अपील करते हुए आग्रह किया है की सभी किसान भाई चीनी मिल में बैलगाड़ी /ट्राली वैध तिथि की एसएमएस पर्चियां पर ही गाना लाए। केन हेड पी एस चतुर्वेदी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
Post a Comment