कौशांबी विपक्षी को फंसाने के लिए गोली मारकर मुकदमे में फंसाने का किया गया नाटक
कौशांबी विपक्षी को फंसाने के लिए गोली मारकर मुकदमे में फंसाने का किया गया नाटक
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर प्रवीण सैनी लखनऊ
पैर में गोली मारकर दुश्मन को फसाने का ड्रामा है इनका पुराना, जांच में जुटी पुलिस
जनपद कौशांबी जिले के पुरानी रंजिश । थाना सराय अकिल क्षेत्र के कोटिया गांव में रात में चली गोली, विपक्षी को फंसाने का किया गया ड्रामा । हिस्ट्रीशीटर रामदास पाल का है इलाके में दहशत , पैर में गोली मारकर फंसाने का नाटक हैं। इनका पुराना। पहले भी कई लोगों पर इसी तरह करके लिखाया गया हैं। मुकदमा । 2 माह पहले सुंदरलाल की लड़की को भगा ले गया हैं। गांव का लड़का, जिसकी रिपोर्ट थाने में हैं। दर्ज । इसी मामले में तीन दिन पहले लड़के के परिजनो ने सुंदरलाल के घर में मुकदमा में सुलह होने का बना रहें। थें। दबाव । सुलह न होने की वजह से दबाव बनाने और उसे फंसाने के लिए रचा गया नया ड्रामा । रात में आरको के घर के पास पावर हाउस पास की बताई जा रही घटना । घटना के बाद रात में घर में सो रहें। सुंदरलाल को उठाई पुलिस। लगभग 3 बजे रात को फिर पुलिस एक अन्य व्यक्ति को घर से उठाई । रामदास पाल और उसके गैंग के लोगों द्वारा अपने दुश्मनों को फसाने का हैं। नया नाटक ,यदि पुलिस ने गहराई से जांच किया तो खुलेंगे नए राज। हिस्ट्रीशीटर रामदास पाल और संदीप पाल में चल रही हैं।
सुल्तानपुर बंदर का आतंक,अधिवक्ता की पत्नी समेत कई महिलाओं को बना चुका निशाना
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर प्रवीण सैनी लखनऊ
सुलतानपुर भदैया विकास क्षेत्र के दरपापुर कंधईपुर में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है आए दिन किसी ना किसी को काट नोंच कर घायल कर दे रहें है। बंदरों की झुंड में एक बहुत ही शरारती है जो अभी तक कंधईपुर बाजार क्षेत्र में कई महिलाओं को काट चुका है। लेकिन वहां से स्थानीय लोगों द्वारा भगाये जाने के बाद पास के गांव दरपापुर में अपना डेरा जमा लिया हैं। उसी क्रम में अधिवक्ता अरविन्द कुमार तिवारी बताते हैं कि बन्दर उनके घर कुछ ज्यादा ही हमलावर हो गया है उनकी पत्नी को घायल करने के बाद से घर का पीछा नहीं छोड़ रहा है। बताते चलें! लाल किस्म का बन्दर है जो अधिकतर औरतों को ही अपना निशाना बना रहा है अब दर्जन भर महिलाओं को काट चुका है, चुपके से आता है नोच कर भाग जाता है। बन्दर की इस उद्दंडता से ग्रामीणों में डर का माहौल है,; हलांकि कई बार समाचार पत्रों में खबरें भी चलीं शिकायत भी हुई, परन्तु ज़िम्मेदार हैं कि सुनने को तैयार नहीं हैं।
Post a Comment