Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

वज्र अभियान के तहत 11 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

 वज्र अभियान के तहत 11 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।



महराजगंज जौनपुर 


पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वज्र अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने 11 वांछित अभियुक्त को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के राजकुमार निवासी भटपुरा, मुधुलाल ,कलावती देवी निवासीपूरागम्भीरशाह,संतोष,फूलचंद निवासी लमहन लाल बहादुर बैहारी,अरुण कोल्हुआ, कमलेश,चनई भटपुरा,बघई कोबा सहित 11 को उनके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं