Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बीर बाल दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मे धूमधाम सें लगया गया बाल मेला लकी ड्रा विजेताओं को पुरस्कार दिए गए

 बीर बाल दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मे धूमधाम सें लगया गया बाल मेला लकी ड्रा  विजेताओं को पुरस्कार दिए गए 


@डीपी मिश्रा 

पलिया कलां (खीरी )

नगर क़े तेज महेन्द्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का  धूमधाम सें आयोजन किया गया, इस अवसर हुए लकी ड्रा मे विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किये गए 


जानकारी क़े अनुसार नगर क़े तेज  महेद्रा सरस्वतीविद्या मंदिर इंटर कालेज मेँ  बीर बाल दिवस क़े अवसर पर बाल मेला का आयोजन धूमधाम सें किया गया 

मेला का मुख्य अतिथि नव निर्वाचित चेयरमैन सँग तहसीलदार आरती यादव नें संयुक्त रूप सें फीता काट कर किया 

इस अवसर पर विद्यालय में पधारे सभी अतिथियों का विद्यालय की आचार्या बहनों द्वारा तिलक बंधन कर घोष के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया l इसके पश्चात अतिथि महानुभाव श्रीमान यादवेंद्र सिंह यादव क्षेत्राधिकारी पलिया, श्रीमती आरती यादव ( तहसीलदार )सँग   नव निर्वाचित चेरमैन श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता, रोटरी क्लब से श्रीमती कल्पना सिंह, श्री ओ. पी.चौहान (वाइस प्रेसिडेंट )की पत्नी श्रीमती सावित्री सिंह चौहान, श्री हरिपाल सिंह (जनरल मैनेजर इंजीनियरिंग ) की पत्नी श्रीमती कल्पना सिंह, इंजीनियर वरुण गुप्ता के द्वारा बाल मेले का उद्घाटन फीता खोल कर किया गया l 

 अतिथिमहानुभावो ने बाल मेले में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी, दुकानों का निरिक्षण कर मेले की व्यवस्था एवं स्वछता की भरपूर प्रशंशा की l मेले में आये हुए सभी -भैया/ बहिन अभिभावक बंधु एवं नगर के गणमान्य लोग मेले को देखकर हर्षित एवं प्रफुल्लित हुए l मेले में टिक्की, चाट,बताश, दही बड़ा, शुगर कैन्डी, पेस्टी, खेल तमाशा, पुस्तके आदि विभिन्न प्रकार की दुकाने लगाई l मेले में लकी ड्रा कूपन के माध्यम से भैया बहिनों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कारो में साईकिल, मिक्सी,  वाटर कूलर एवं पचास सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये l इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राम बचन तिवारी जी एवं उनकी बहू गुड़िया तिवारी जी, सह प्रबंधक श्री शिवपाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह जी एवं उनकी  धर्मपत्नी रीता सिंह समेत  नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी विजय महेन्द्रा, विद्यालय प्रवध समिति अध्यक्ष  चाँद कुमार जैन भाजपा मण्डल अध्यक्ष उदय सिंह श्रीमती साधना सिंह समेत पलिया नगर के सम्मानित गणमान्य नागरिक उपस्थित  रहे l 

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधकराम बचन तिवारी ने  अपने विचार में बताया कि  "सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-कातिल में है” कार्यक्रम में आये हुए सभी  अतिथि महानुभावो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामप्रताप सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का परिचय कराया विद्यालय के अध्यक्ष  चाँद कुमार जैन ने आये सभी अतिथि महानुभाव धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया l

कोई टिप्पणी नहीं