Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लोकसभा में 129 वें संविधान संशोधन के रूप में 'One Nation, One Election' विधेयक पेश हुआ.

लोकसभा में 129 वें संविधान संशोधन के रूप में 'One Nation, One Election' विधेयक पेश हुआ.



लोकसभा,राज्यों की विधानसभा और स्थानीय चुनावों को एक साथ कराने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के आधार पर इस विधेयक को तैयार किया गया है.


विधेयक के पक्ष में 269 वोट और विपक्ष में 198 वोट पड़े.


विपक्षी पार्टियां इस विधेयक को "भारत के लोकतंत्र और संघीय ढांचे" पर हमला बता कर विरोध कर रही है.


नियमों के अनुसार, संविधान संशोधन विधेयक को लोकसभा में पारित होने के लिए उपस्थित और मतदान करने वाले दो-तिहाई सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता होती है। 


कांग्रेस पार्टी का कहना है कि, "इस विधेयक को समर्थन नहीं मिला है...


आज 461 लोकसभा सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया. 


बिल को पारित होने के लिए बिल के पक्ष में दो तिहाई यानि 307 मतों की आवश्यकता थी. लेकिन केवल 269 मत ही इसके पक्ष में पड़े.


फिलहाल सरकार द्वारा इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में भेजे जाने का प्रस्ताव है.मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़

कोई टिप्पणी नहीं