इंदौर में नही रहेंगे भिखारी ...........
इंदौर में नही रहेंगे भिखारी ...........
इंदौर में भिखारियों को भीख देना 1 जनवरी से अपराध की श्रेणी में आएगा, पकड़े जाने पर पुलिस FIR दर्ज करेगी.इंदौर जिला प्रशासन के इस पहल का उद्देश्य भीख मांगने की प्रवृत्ति को खत्म करना एवं भीख मांगने के चक्र को तोड़ना है.इस अभियान का लक्ष्य इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाना है.साफ सफाई और नागरिक सुविधाओं के मामले में पहले ही इंदौर बेहतर शहर है. अगर प्रशासन इस अभियान के जरिए शहर को भिखारी मुक्त करने में सफल होता है तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी.मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
Post a Comment