गुरुकुल एकेडमी की टीम अंडर -19 रही विनर अंडर- 17 रही रनर
गुरुकुल एकेडमी की टीम अंडर -19 रही विनर अंडर- 17 रही रनर
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां-(खीरी)बच्चों को उनके रुचिकर क्षेत्रों में दक्षता व उसके गुणों के मूल्यांकन हेतु को गुरुकुल ने अपने कुछ छात्रों को बास्केट बाल प्रतियोगिता के लिए गोला गोकर्णनाथ भेजा।चिल्डेन्स ऐकेडमी, गोला द्वारा अण्डर-17 व अण्डर-19 बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग आठ टीमों ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में अण्डर-19 टीम के लिए प्रतिभागी गुरुकुल टीम के छात्र कृष्णा पटवा, अस्मित वर्मा, अनिरुद्ध सिंह मोहम्मद सुभान ने अपने बेहतर प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई। उसी जगह अण्डर 17 के लिए पार्थ वर्मा, अनूप सिंह, सोनू व ने शानदार प्रदर्शन किया और रनर अप रहे।टीम का अनुरक्षण निर्भीक अग्रवाल ने किया। विद्यालय प्रबन्धक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने बधाई दी उनके प्रयासों टीम सभी खिलाड़ियों को कोच विपिन कलवार को के लिए धन्यवाद दिया।
Post a Comment