वलदेव वैदिक इंटर कालेज मे अटल विहारी जयंती धूमधास से मनाई गई
वलदेव वैदिक इंटर कालेज मे अटल विहारी जयंती धूमधास से मनाई गई
प्रतियोगिता क़े विजेता बच्चों को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी ) नगर वलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कालेज मे बीते दिवस भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी बाजपेयी की 101वीं जयंती धूमधाम सें मनाई गई, इस अवसर पर छात्र /छात्राओं की भाषण निबंध आदि विषयों की प्रतियोगितायें आयोजित की गई इसमे विजेता रहे प्रगीभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह सँग प्रसस्ती पत्रप्रदान कर सम्मानित किया गया, इसमे मुख्य रूप सें क्लास नौ क़े छात्र देवांश मिश्रा को भाषण प्रतियोगिता मे द्वितीय सँग निबंध प्रतियोगिता मे तृतीयस्थान हासिल किया, इनको मुख्य अतिथि नें स्मृति चिन्ह सँग प्रसस्ती पत्र प्रदान कर सम्मनित किया प्रधानाचार्य
डीएल भार्गव नें पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई क़े जीवन चरित्र को विस्तार सें बताते हुए उनके द्वारा बताये गए सतमार्ग पर चलने की बात बच्चों सें कहते हुए आंगतुक अतिथियों क़े प्रति आभार जताया
Post a Comment