जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को किया गया पौष्टिक आहार की 50 किटों का वितरण
जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को किया गया पौष्टिक आहार की 50 किटों का वितरण
दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार
आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि पौष्टिक आहार किट में प्रोटीन पाउडर, फ्रूटी बिस्कूट सहित अन्य पौष्टिक आहार समलित किया गया है
गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा मातृ एवं शिशु अभियान के तहत साहिबाबाद पीएचसी में 50 से अधिक जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि पौष्टिक आहार किट में प्रोटीन पाउडर, फ्रूटी बिस्कूट सहित अन्य पौष्टिक आहार समलित किया गया है। उन्होंने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा मातृ एवं शिशु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंर्तगत साहिबाबाद पीएचसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को गर्भाअवस्था के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया।
साहिबाबाद पीएचसी में आयोजित कार्यक्रम को डॉ. महिपाल और डॉ. दीर्घा सहयोगी स्टाफ आशा बहन रविंदर, गीता, प्रेम लता, प्रदीप ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं को संबोधित कहा कि गर्भवती महिलाओं को खाने-पीने का ध्यान रखा जाना चाहिए साथ ही साथ समय समय पर डॉक्टर से भी सलाह लेते रहने चाहीए। इस दौरान आरएचएएम संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव, रोटेरियन आभाष कंसल (कार्यकारी सदस्य), रोटेरियन मनीषा भार्गव, रोटेरियन साक्षी आभाष कंसल, रोटेरियन संदीप अग्रवाल, अध्यक्ष, आरसी गाजियाबाद ग्रीन, रोटेरियन प्रतीक भार्गव, अध्यक्ष, आरसी इंदिरापुरम जालोर लोगा भी मौजूद रहे।
Post a Comment