राजस्थान पुलिस इच्छा मृत्यु का ऐलान करने वाले किसान से वसूलेगी 9 लाख 99 हजार 577 रूपए.
राजस्थान पुलिस इच्छा मृत्यु का ऐलान करने वाले किसान से वसूलेगी 9 लाख 99 हजार 577 रूपए.
राजस्थान के झुंझुनूं के एक किसान विद्याधर यादव ने आत्मदाह करने का ऐलान किया था. जिसे रोकने के लिए राजस्थान पुलिस के अधिकारियों समेत 99 पुलिसकर्मियों का जत्था लगाया गया. साथ ही सरकारी वाहन का भी उपयोग किया गया.
इसे पूरे काम में पुलिस के हिसाब से 9 लाख 99 हजार 577 रूपए का खर्च आया.
अब झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक के तरफ से विद्याधर यादव से सात दिन के अंदर पैसे वसूलने के आदेश जारी किया गया है.मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
Post a Comment