सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज स्टॉफ सँग चार दर्जन भैया बहिने अयोध्या धाम भ्रमण करने रवाना हुए
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज स्टॉफ सँग चार दर्जन भैया बहिने अयोध्या धाम भ्रमण करने रवाना हुए
@डीपी मिश्र
पलियाकलां (खीरी ) नगर क़े सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की तरफ से सभी आचार्य एवं आचार्या बहिने, कर्मचारी भैया /बहिन यात्रा हेतु विद्यालय से अयोध्या धाम क़े लिए रवाना हुए बसों को कालेज प्रवध समिति क़े चाँद कुमार जैन आदि नें झंडी दिखाकर रवाना किया
यह टूर प्रिंसिपल राम प्रताप सिंह सँग
सुनीत मिश्रा की अगुवाई मेटीचर रौशनी,सिद्धि आदि की देखरेख मे कालेज क़े करीब चार दर्जन छात्र छात्राएं बसों द्वारा अयोध्या धाम भ्रमण क़े लिए रवाना हुए
Post a Comment